क्रेट वर्क के दौरान पत्थरों की चपेट में आकर नेपाली मूल के मजदूर की मौत, भरमौर के खणी-गरीमा मार्ग पर चल रहा था काम, घायल मेडिकल कॉलेज चंबा किए रेफर, दिपेंद्र के रूप में हुई मृतक की पहचान, 25 सालों से खणी में रह रहा था नेपाल मूल का व्यक्ति
चम्बा – भूषण गुरुंग
उपमंडल के निर्माणाधीन खणी-ग्रीमा संपर्क मार्ग पर रविवार को क्रेट वर्क के दौरान वायर के टूटने से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर नेपाली मूल के मजदूर की मौत हो गई। इस घटना में एक स्थानीय मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार खणी-ग्रीमा मार्ग पर एक निजी कंपनी के मजदूर क्रेट वर्क के काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान अचानक क्रेट वायर के टूटने से पत्थर गिर गए। इसी दौरान काम में जुटे दीपेंद्र पुन वासी नेपाल और किशोरी लाल वासी गांव दपौता पोस्ट आफिस खनी चपेट में आ गए
परिणामस्वरूप दीपेंद्र पुन की मौके पर ही मौत हो गई और किशोरी लाल घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सहयोगियों ने घटना में गंभीर रूप से घायल किशोरी लाल को उठाकर भरमौर भिजवान के साथ पुलिस को सूचित किया।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही दीपेंद्र पुन के शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच व काम में जुटे अन्य मजदूरों के ब्यान के आधार पर फिलहाल इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।