कोटला – स्वयम
जिला पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में एक अन्य सफलता हासिल की है। पुलिस नेे भाली के समीप भनियाडी में नाकाबंदी के दौरान स्कूटी से तलाशी लेने पर 14.36ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने इस संदर्भ में सर्वजीत पुत्र काला राम निवासी छन्नी तथा गौरव कुमार पुत्र हेम राम निवासी बेली छंगा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सर्वजीत पुत्र काला राम निवासी छन्नी तथा गौरव कुमार पुत्र हेम राम निवासी बेली छंगा से चिट्टा बरामद किया है तथा मुकद्दमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।