कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार के घियागी में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में पांच बच्चों के घायल होने की सूचना है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया है।
थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर घियागी में एक निजी मिनेर्वा स्कूल बस नंबर एचपी 29बी-4108 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सात बच्चों को हल्की चोटें आई है जिनका उपचार चल रहा है।
बस दुर्घटना में घायल पुष्पेंद्र ठाकुर पांचवी कक्षा उमर 9 वर्ष, दुशाला नवी कक्षा 14 वर्ष , युवल कंडवाल द्वितीय कक्षा उम्र 7 वर्ष, सानवी उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा, गायत्री उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा है इनमें से दुशाला व कंडवाल को बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।