प्रोo चंद्र कुमार से लोगों ने दान दी गई जमीन पर डिस्पेन्सरी खोलने की मांग की
नगरोटा सूरियां – निशा ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत पंचायत जरपाल के लोग आज भी छ किलोमीटर का फासला तय करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरोटा सूरिया, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमलेला या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाड़ जरोट पर निर्भर है। पंचायत जरपाल के लोगों को चार से छः किलोमीटर का फासला तय करके उपचार के लिए जाना पड़ता है।
पंचायत जरपाल के लोगों बलबीर सिंह गुलेरिया अध्य्क्ष युवक मंडल जरपाल, बख्तावर सिंह बूथ प्रधान, शाम सिंह, जोगिंदर सिंह, सूबेदार राजिंदर सिंह, रमेश सिंह, चैन सिंह, करतार सिंह, अशोक कुमार, गुलजार सिंह, राजिंदर सिंह, मुकेश सिंह, मनोहर लाल, मुख्तियार सिंह, देस राज, देव राज, देस राज शर्मा,निर्मल सिंह, परषोत्तम चंद, प्यार सिंह, अशोक कुमार, सुरिंदर सिंह, जोगिंदर पठानिया इत्यादि ने कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू से मांग की है कि पंचायत जरपाल में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए तांकि छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बजुर्ग लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े।
आस पास के इलाके के लोगों का कहना है कि जरपाल में स्वास्थ्य विभाग के नाम जमीन भी दान कर रखी है, मगर आज तक सरकार ने जरपाल में कोई भी स्वास्थ्य संस्थान नही खोला है, जिससे लोगों को दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस हो रही है l