देहर खड्ड टिक्करी पुल में मृत अवस्था में मिला व्यक्ति का शव
चम्बा – भूषण गूरूंग
आज दिनाँक 15/02/24 को प्रधान ग्राम पंचायत टिक्करी ने बजरिया दूरभाष सूचना दी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में देहर खड्ड नजद टिक्करी पुल में पानी के अन्दर पडा है।
जिस पर ASI मय मय मु0आ0 दलीप सिंह न0-80, आ0 जितेन्द्र सिंह न0-588 (2ND IRBN), गृ0र0 नासर खान न0-8/3-70 वा सवारी सरकारी गाडी HP73A-3815 जेर चालक आ0 संदीप कुमार न0-476 के हालात तस्दीक करने टिक्करी पहुंचा।
मृत्तक राज कुमार पुत्र कर्म चन्द गांव व डा0 टिक्करी तहसील सिहुन्ता जिला चम्बा हि0प्र0 वा उम्र 48 साल की नाश इसके घर पर कमरा में रखी पाई गई। जो पूछताछ करके मृत्तक राज कुमार की पत्नी नीलमा देवी व अन्य परिजनों के ब्यान कमलबन्द किये गये।
मुताबिक ब्यान मृत्तक राज कुमार की पत्नी नीलमा देवी के इसका पति आज सुबह करीब 5 बजे उठकर रोजाना की तरह शौच आदि के लिए देहर खड्ड में चला गया। इसका पति ही रोजाना उठ कर अपनी खच्चरों को घास डालता था।
आज समय करीब 6 बजे सुबह इनकी खच्चरे हिनहिनाने लगी तो इसने जाकर देखा तो इसके पति ने आज खच्चरों को घास नहीं डाला था तथा इसके पति को खड्ड की ओर गये काफी समय हो गया था।
जिस पर इसके देवर व बच्चों ने इसके पति की तलाश शुरु कर दी तो थोडी देर बाद इसके देवर काकू राम ने आकर इसे बताया कि भाई राज कुमार खड्ड के पानी में गिरा पडा है।
जो हालात मौका, ब्यानात गवाहन से राज कुमार की मृत्यु खड्ड में पत्थर पर बैठ कर मुंह धोते या पानी लेते समय अचानक पत्थर पर से फिसल कर पानी में गिर जाने के कारण होना पाई जा रही है।
मृत्तक राज कुमार की मृत्यु पर किसी ने भी कोई शक शुवा जाहिर ना किया है। जिस पर जेर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम CHC समोट अस्पताल में करवाया गया और शव को ब्राये अंतिम संस्कार वारसान के हवाले किया गया।
प्रभारी पुलिस चौकी सिहुन्ता