एक कदम विकास की ओर, एक प्रण जो जिला परिषद बनने के बाद लिया था वह आज पूरा हुआ।
चम्बा – भूषण गूरूंग
जम्मुहार स्कूल जो काफी समय से एक जम्मुहार मंदिर में चला हुआ था उसका अपना भवन काफी लंबे समय से बन कर तैयार हो गया था परंतु कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से यह शिक्षा विभाग के हैंडओवर नहीं हुआ था।
करीबन तीस लाख रु० इसके ऊपर खर्च हो चुके थे परंतु स्कूल को भवन नसीब न हुआ। हमें चुनावों के वक्त लोगों ने इस बारे बताया था। हमने सदन में इस बारे विभाग से इस बारे सवाल किया था उस वक्त स्थित के बारे पता चला।
धन्यवाद करवा चाहूंगा पूर्व एडीएम चम्बा का जिन्होने सदन में ही स्कूल की मुरम्मत हेतु दो लाख रु० देने का वादा भी किया और वादा निभाया भी ।
उसके बाद धन्यवाद स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल स्थानीय निवासी चैन लाल जिनकेे अथक प्रयासों से आज अच्छा भवन बन कर तैयार हुआ। विशेषत: धन्यवाद उनका जिन्होने भूमिदान की।
आज शिक्षा विभाग की टीम ओर विकास खण्ड मैहला की टीम, पंचायत की टीम और स्थानीय लोगों के साथ जाकर स्कूल का मौका किया।
अब इस भवन को शिक्षा विभाग के हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। बहुत जल्द अब बच्चों को नया भवन नसीब होगा।
इसके बाद विकास खण्ड अधिकारी मैहला रमन चौहान मौके पर गये और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द इसकी मुरम्मत होनी चाहिये ।
स्वीकृत राशि से ज्यादा भी खर्च लगता है तो हम उसमें सहयोद करेंगे । इनके लिये माननीय विकास खण्ड अधिकारी जी का भी आभार ।
मनोज कुमार मनु, जिला परिषद सदस्य