विधायक होशियार सिंह ने नगरोटा सूरीया में इको-सेंसिटिव जोन के विरोध में सैंकड़ों लोगों के साथ किया प्रदर्शन

--Advertisement--

देहरा के विधायक होशियार सिंह बोले, छह हजार पौंग बांध विस्थापित पुनर्वास के लिए खा रहे धक्के, फैसला वापस लो

नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया

देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने आज नगरोटा सूरीया में इको-सेंसिटिव जोन के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह जोन क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी बाधा है। उन्होंने सरकार से इस जोन को हटाने की मांग की।

होशियार सिंह ने कहा कि इको-सेंसिटिव जोन के कारण क्षेत्र में उद्योगों और अन्य विकास कार्यों पर रोक लग जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल सकेंगे।

होशियार सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन के बाद होशियार सिंह ने कहा कि वह सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस जोन को नहीं हटाया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

पौंग डैम किनारे बसे 51 गांवों को इको सेंसिटिव जोन बनाने के मामले में क्षेत्रवासियों का रोष जायज है। सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। सरकार को इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि इन गांवों में रहने वाले लोगों के हितों को कैसे सुरक्षित रखा जाए।

क्षेत्रवासियों के मुताबिक, पौंग डैम के लिए पहले ही कई गांवों ने अपनी भूमि देकर त्याग किया है। आज दिन तक पौंग विस्थापितों को उनका हक नहीं मिला है। ऐसे में सरकार एक बार फिर पुराने जख्मों को छेड़ने जा रही है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि इको सेंसिटिव जोन बनने से आमजन को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पौंग बांध की अधिग्रहित भूमि पहले से ही काफी है, जिस पर सरकार कोई भी नई विकास योजना बना सकती है। लेकिन आम लोगों के बसे गांवों को इसकी चपेट में लेना सरासर अन्याय होगा।

सरकार को इस मामले में क्षेत्रवासियों की चिंताओं को समझना चाहिए और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लेना चाहिए। अगर सरकार जल्द से जल्द इस मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नव भारत एकतादल के अध्यक्ष पीसी विश्वककर्मा, पौंग बांध कमेटी प्रधान हंस राज, पूर्ब चैयरमेन बलबीर पठानिया, डॉ राजिंद्र, बीडीसी मनजीत, नव भारत एकतादल के अध्यक्ष पीसी विश्वककर्मा, पौंग बांध कमेटी प्रधान हंस राज, पूर्ब चैयरमेन बलबीर पठानिया, डॉ राजिंद्र, बीडीसी मनजीत, बिभिन्न पंचायतों से आए प्रधान, उपप्रधान, पंचायत मेम्बर आदि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल का बढ़ा मान, लाहौल-स्पीति की बेटी इरीना ठाकुर ऑस्ट्रेलिया में भारत की डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त

हिमख़बर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के एक...

हिमाचल में हाहाकार! बिलासपुर में फटा बादल, कई गाड़ियां मलबे में दबीं…

बिलासपुर - सुभाष चंदेल  हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर...

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...