सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ के तहत पहाड़ी हल्के राम शहर में इन दोनों तेंदुए की दहशत है। यहां पर एक घर के आंगन में तेंदुआ घूमता नजर आया। पहले तेंदुआ जंगल की ओर से घर की दीवारों पर चलता हुआ आया। फिर उसके बाद घर के आंगन में आकर घर के बाहर घूम रहे कुत्ते को उठाकर ले गया। सारी तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह तेंदुआ घर के बाहर जंगल की ओर से आता है और पहले घर की दीवारों पर घूमता रहता है और उसके बाद घर के आंगन में आता है। बाद में घर के बाहर घूम रहे एक कुत्ते को उठाकर लेकर वहां से चला जाता है।
तेंदुए के घर के आंगन में घूमने की तस्वीरों के बाद पूरे रामशहर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपने ही घर में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लोगों ने सरकार और विभाग से इस तेंदुए से निजात दिलाने की मांग उठाई है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके और किसी को भी कोई जान माल का नुकसान ना हो सके। लोगों का कहना है कि वन विभाग जल्द ही यहां पर पिंजरा लगाए अन्यथा लोगों की जान जा सकती है। बच्चों को घर से बहर निकलने में परेशानी हो रही है।