डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने की मुख्यतिथि के रूप में शिरकत
हारचकियाँ/शाहपुर – अमित शर्मा
शाहपुर उपमण्डल की पंचायत हारचकियाँ में लियो क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा, बबलू,सक्षम मार्वल हारचकियाँ ने मुख्यतिथि शिरकत की। तो वहीं तरसेम चौहान, रिंकू वर्मा,विक्कू नरयाल,अमरनाथ,हंसराज,दिवेश ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
वहीं आज शुभारंभ के मौके पर 25 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-14, अंडर-19, सीनियर वर्ग की टीमें भाग के रही हैं। वहीं क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष केवल धीमान ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से हटाकर खेलों में लगाना हैं। उन्होंने बताया कि इस बार अंतराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का 10वां आयोजन किया जा रहा हैं।
डीएसपी अंकित शर्मा के बोल
मुख्यतिथि डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि खेल जीवन और नशे का कोई नाता नहीं है। खेलों से जुड़कर व्यक्ति अनुशासित होता है। खेल का अपना ही नशा ऐसा होता है कि व्यक्ति दूसरे नशे भूल जाता है। युवाओं को नशे से मुक्त कराना है तो खेलों की ओर उनका जुड़ाव बढ़ाना होगा।
हमें उन्हें विकल्प देना होंगे, बेहतर मैदान और सुविधाएं देना होंगी। यदि युवा खेल मैदान में आएगा तो निश्चित ही नशे की लत से स्वयं ही दूर होता चला जाएगा। उन्होंने क्लब के तमाम सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।