अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में महिला की मौत जबकि अन्य चार घायल

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वहीं प्रदेश की राजधानी के ठियोग उपमंडल के देहा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत व चार अन्य घायल हुए है।

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार देर शाम पेश आया जब कुठार के किशोर गांव के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से फिसलकर 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक महिला की पहचान गीता (46) पत्नी मोहन लाल व घायलों में मोहन लाल के अलावा रीता, सुभद्रा और रमेश माल्टा शामिल हैं।

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा के बोल 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि घायलों का सिविल अस्पताल ठियोग में उपचार चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...