हिमखबर डेस्क
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के भिर्डी गांव में 17 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में मधुमेह बीमारी पर लोगों को जागरूक किया।
SPO सिकंदर अली ने लोगों को द हंस फाउंडेशन द्वारा पुरे प्रदेश में दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया।
चिकित्सक ने लोगों को मधुमेह बीमारी की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। इस बीमारी से जो ग्रसित लोग हैं उनको खाने में क्या -2 परहेज करना है, किस समय दबाई लेनी है इसके बारे में बताया।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली , चिकित्सक प्रविन्दर , फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन सुमन और पायलट हरदीप मौजूद रहे।