लंज – निजी संवाददाता
आज राजकीय महाविद्यालय लंज में करिअर कॉनसेलिंग एण्ड गाइडन्स सेल के तत्वाधान में महिलाओं तथा लड़कियों के स्वास्थ्य पर एक विशेष व्याख्यायन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भारती गुप्ता, प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष, एनेस्थेसीया विभाग, टांडा मेडिकल कॉलेज ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता ने महिलाओं तथा लड़कियों के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को उनके व्यक्तिगत स्वास्थय के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में महिलाओं तथा लड़कियों को अपने स्वास्थ्य सम्बधी चीजों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है और इसके लिए सबसे जरूरी है कि वे पौष्टिक आहार लें तथा उनके लिए समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी अति आवश्यक है।
क्योंकि जब एक महिला स्वस्थ होती है तो पूरा परिवार और समाज स्वस्थ होता है। इस अवसर पर सीमा गुप्ता, बबीता गुलेरिया तथा रंजना सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक किया।
प्राचार्य डॉ सुरेंदर कुमार सोनी ने सभी अथितियों का स्वागत किया। इस व्याख्यायन में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया व अपने सभी प्रश्नों को अतिथियों से साझा भी किया ओर अपनी हर जिज्ञासा को शांत किया।
अंत में सहायक आचार्य ज्योति कुमारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।