ज्वाली – अनिल छांगू
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली तथा योगाभ्यास किया। इसके बाद स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रांगण सहित आसपास साफ-सफाई की तथा क्यारियों का निर्माण किया।
बाद दोपहर पुलिस थाना ज्वाली के हैड कांस्टेबल शमिंदर सिंह व हवलदार तिलक राज ने स्वयंसेवियों को यातायात नियमों व नशा के दुष्प्रभावों बरव जागरूक किया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि हमें वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को वाहन नहीं चलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नशे से भी दूर रहना है तथा दूसरों को भी नशे से दूर करना है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी मदन लाल व दलजीत ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।