उपप्रधान, उसके भाई और एक अन्य ने पीटा पंचायत सचिव, जमकर हंगामा

--Advertisement--

उपप्रधान, उसके भाई और एक अन्य ने पीटा पंचायत सचिव, जमकर हंगामा

चम्बा – भूषण गुरुंग

खजुआ पंचायत की बैठक में सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला प्रधान के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। मारपीट मामले में पंचायत प्रधान ने उपप्रधान, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ तीसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पंचायत सचिव ने भी मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में की है।

यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद 12:30 बजे हुई। पंचायत में प्रतिनिधि और ग्रामीण बैठक करने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान किसी बात पर पंचायत सचिव और उपप्रधान के बीच में बहस हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।

उपप्रधान ने पंचायत सचिव पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। उपप्रधान के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने भी पंचायत सचिव पर हमला कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पंचायत घर में हुई मारपीट की इस घटना की बात सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

महिला पंचायत प्रधान ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया तो उप प्रधान ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। जब यह मामला पुलिस थाना तीसा पहुंचा तो थाना प्रभारी विजय कुमार ने पंचायत सचिव, उप प्रधान और महिला प्रधान को बुलाया। तीनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए। उपप्रधान ने पंचायत सचिव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

फिलहाल, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अब पुलिस पंचायत की बैठक में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।

पंचायत सचिव यूनियन अध्यक्ष राकेश शर्मा के बोल 

उधर, पंचायत सचिव यूनियन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि सरकारी कर्मचारी के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की दादागीरी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने पुलिस विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...