हिमाचल के हरोली में गोलीकांड, अज्ञात बाइकर्स ने कार सवारों पर दागी गोलियां

--Advertisement--

ऊना, 01 नवंबर – अमित शर्मा

हिमाचल के उप मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र हरोली में मंगलवार देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने एक के बाद एक तीन फायर करते हुए क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। घटना में एक युवक घायल हुआ है, जबकि तीन अन्य युवक बाल-बाल बच गए।

घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल हरोली के ही चार युवक कार में सवार होकर घालुवाल चौक को क्रॉस कर रहे थे।

इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया। गोली गाड़ी के नंबर प्लेट और शीशे पर लगी। हालांकि गाड़ी में सवार चार युवकों में से एक युवक हाथ पर गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया।

तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद डीएसपी हरोली मोहन रावत ने खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी मोहन रावत के बोल

डीएसपी मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया है। घायल युवक के साथ गाड़ी में सवार तीन अन्य युवकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द गोली कांड के आरोपियों को धर दबोचेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related