नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के द्वारा आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को एनएसएस के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें रोड सेफ्टी क्लब भी सहयोगी के रूप में रहा।
कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस संयोजिका डॉ पुष्पा यादव तथा सह संयोजक प्रो अभिषेक के कुशल निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राकेश पठानिया ने किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली।
इसके पश्चात अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में स्थापित किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने महाविद्यालय परिसर मैं रैली भी निकाली तथा देशभक्ति के प्रति जागरूकता से सम्बंधित नारे भी लगाए। इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को देशभक्ति की महत्त्व से अवगत करवाया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो केवल कुमार शर्मा, प्रो. अजय कुमार, प्रो काकू राम मन्हास, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो अनुरागिनी, डॉ. राजेश शर्मा, प्रो. आशीष बामता, प्रो. युवराज, प्रो रंजीत कुमार, प्रो नीलकमल एवं लाइब्रेरियन रजनीश कुमार एवं कार्यालय से कुलभूषण शर्मा तथा लिपिक राजेश कुमार भी उपस्थित थे तथा उन्होंने भी कलश में मिट्टी स्थापित की।