रेडक्रॉस मंडी ने 15 क्षय रोगियों को बांटी 90 राशन किटें

--Advertisement--

निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का निवेदिता नेगी ने किया आह्वान

मंडी, 12 अक्तूबर – अजय सूर्या

जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी निक्षय  मित्र योजना  के तहत गोद लिए गए मंडी शहर के 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें बांटी । एडीसी एवं रेड क्रॉस मंडी की उपाध्यक्ष निवेदिता नेगी ने योजना के अंतर्गत वीरवार को मंडी के विपाशा सदन में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से यह राशन की किटें क्षय रोगियों को वितरित की।

निवेदिता नेगी ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र सरकार के टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र योजना योजना शुरू की है। इसी के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मंडी 15 क्षय रोगियों को 90 राशन की किटें वितरित की गईं।

उन्होंने बताया इस समय जिला में क्षय रोग के 1100 रोगी हैं जिन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से राशन किटें दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि क्षय रोग से ग्रस्त रोगियों को विशेष पोषण की आवश्यकता रहती है। इसलिए क्षय रोग के रोगियों को निशुल्क दवाओं के साथ पोषण किट उपलब्ध करवाई गईं।

क्या है निक्षय मित्र योजना

निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग यानी  टीबी से पीड़ित व्यक्ति को पोषण और आजीविका के स्तर पर मदद करने के लिए  गोद लिया जाता है।टीबी रोगी को  कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्थान या निजी संस्था  गोद ले सकती है।

निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का किया आह्वान

निवेदिता नेगी ने लोगों से निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की मदद करने के पुनीत कार्य को करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी ओपी भाटिया, जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर एल डी  ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ  पीयूष वैद्य  उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी को किया जायेगा सम्मानित

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी...

हिमाचली डॉक्टर बाईकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के राशील...