लापता शिक्षक किशोरी गांव का है और कुकुमसेरी में रहता है। वह थिरोट स्कूल में टीजीटी विज्ञान अध्यापक के पद पर तैनात थे और चार माह पहले ही अपने पद पर रेगुलर हुए थे।
लाहौल – अजय सूर्या
जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में केलांग-उदयपुर सड़क पर त्रिलोकनाथ जीरो प्वाइंट से करीब 100 मीटर पीछे एक कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार एक टीजीटी अध्यापक लापता हो गया है।
गाड़ी सड़क से पलट कर 40 मीटर ढांक के पास एक पेड़ पर फंस गई है जबकि अध्यापक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस, ग्रामीण, स्थानीय लोग पहाड़ी और नदी के किनारे तलाशी में जुटे हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और लापता शिक्षक की तलाश की जा रही है। एसएचओ उदयपुर मुकुल शर्मा ने बताया कि कार सड़क से 40 मीटर नीचे एक पेड़ में फंस हुई थी। मगर कार में सवार शिक्षक का अभी तक कोई पता नहीं है। इस बारे पुलिस ने भी केस दर्जकर दिया है।