शिक्षिका मीना कुमारी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त।
कोटला – स्वयंम
प्राथमिक शिक्षक संघ परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ कोटला के प्रधान अशोक कुमार ने कुठेड़ में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका मीना कुमारी के सेवानिवृति समारोह को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा खण्ड कोटला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। शिक्षिका मीना मनेई निवासी है। साथ ही राजकीय प्राथमिक स्कूल मनेई में कार्यरत थी तथा अपनी शिक्षा के क्षेत्र में 31 वर्ष की सेवाएं दी ।
सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मीना कुमारी को। प्राथमिक शिक्षक खण्ड कोटला के तमाम सदस्यों द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी ने शुभकामनाएं दी व उज्ववल भविष्य की कामना की।
ये रहे उपस्थित
इस मौके शिक्षा खण्ड अधिकारी कोटला इंदिरा देवी,पीटीएफ अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष संग्राम सिंह, सेवा निवृत्त कमेटी की अध्यक्षा अंजना राणा, शिक्षक नीलकमल, सुरजीत गुलेरिया, चैन सिंह, जोगिंद्र सिंह, राजेश धीमान, सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।