हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी! CM का एलान, आज से मिलेंगे इन लोगों को 10 लाख रुपए

--Advertisement--

बेघरों को CM सुक्खू आज देंगे बड़ी सौगात, हिमाचल में आज होगा अपने घर का सपना पूरा, अभी 1.31 लाख रुपये दिए जा रहे हैं बेघर हुए आपदा प्रभावितों को

शिमला – नितिश पठानियां

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए प्रभावित लोगों के लिए दूसरा राहत पैकेज घोषित करेंगे। दोपहर बाद चार बजे दूसरे राहत पैकेज के तहत प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की धनराशि देने का एलान हो सकता है। इसके तहत सभी तरह की आवास संबंधी सरकारी योजनाओं को एक सूत्र में पिरोया जाएगा।

ऐसा करने से मुख्यमंत्री आवास योजना, विभागों द्वारा गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए दी जानी वाली धनराशि को एक स्थान पर लाया जाएगा। जिसके तहत सरकार जुलाई और अगस्त माह के दौरान भारी बारिश और बाढ़ में सिर पर से छत गवां चुके प्रभावित परिवारों के लिए मकान बनाने के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है।

इसमें विशेष तौर पर सात जुलाई से पंद्रह जुलाई और अगस्त में नौ से लेकर बारह अगस्त तक मकान गिरने वाले मामलों को प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है।

1.31 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई

इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को प्रभावित परिवारों का चयन करने के लिए कहा था। पहले पैकेज के तहत जिन लोगों के मकान ध्वस्त हुए थे, उन्हें तुरंत प्रभाव से 1.31 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई।

आंशिक तौर पर प्रभावित भवन मालिकों को भी एक लाख रुपये प्रदान किए गए थे। लेकिन उक्त धनराशि से नया मकान बनाना संभव नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए दूसरा राहत पैकेज देने की घोषणा की थी।

उन्होंने विधानसभा में कहा था कि केंद्र सरकार ने भले की आपदा की स्थिति में राज्य की मदद न की हो, लेकिन प्रदेश सरकार राज्य के आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी होगी और उनके लिए दूसरा बड़ा राहत पैकेज जारी करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी को किया जायेगा सम्मानित

कांगड़ा चम्बा उत्सव में हिमाचली लोक गायक आर्य भरमौरी...

हिमाचली डॉक्टर बाईकिंग भानू को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के राशील...