शाहपुर – नितिश पठानियां
हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में इंजीनियरिंग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया यह दिन भारत रत्न से सम्मानित एम विश्वेश्वरैया को समर्पित है इस कार्यक्रम मैं वतौर मुख्य अतिथि सुरेश महाजन मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के चेयरमैन रमन कायस्था,वाईस चेयरमैन, प्रबंध निर्देशक, प्रधानाचार्य अर्जुन कुमार और डीन एकेडमिक नीरज मरवाह ने किया।
मुख्य अतिथि के साथ आए गणमान्य अतिथि जिनमें से वविता कुमारी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला, मनु धीमान सी आई आई जस्टिस मेयर चंद महाजन ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट धर्मशाला, कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अश्विनी धीमान ,अध्यक्ष बादल कौशल, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रवक्ता गणित विजय कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोतला मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों जिनमे से स्मार्ट डस्टबिन, बायलर, पानी मे तैरती हुई बिल्डिंग, पवन चक्की हाइड्रो पावर प्लांट तथा प्रोजेक्ट को देखा। विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने मॉडलों और प्रोजेक्ट का विस्तार से वर्णन किया।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी को देखने के लिए “न्यू एरा पब्लिक स्कूल आफ साइंसेज” “छतरी” और “कांगड़ा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल” के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न विभिन्न प्रोजेक्टों के माध्यम से प्राप्त जानकारी को हासिल किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से रंगोली, प्रश्नोत्तरी, पीपीटी प्रेजेंटेशन, चैन रियकशन आदि मुख्य रही। पीपीटी प्रेजेंटेशन के विजेता प्रथम श्रुति बीटेक सिविल डिपार्टमेंट, द्वितीय स्थान हर्ष राणा अप्लाइड साइंसेज और श्रुति पूरी बीटेक सीएससी , तृतीय स्थान पर अंश बीटेक सीएसई रहा।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटेक सिविल डिपार्टमेंट रितिका रुचिका अंशिका कारण शुभम आयुष गोविंद
प्रत्युत ने हासिल किया द्वितीय स्थान बीटेक सीएसई मोहित अनिकेत रुचिका पलक श्रुतिका नेहा मुस्कान आर्यन रहे तृतीय स्थान पर अप्लाइड साइंस पॉलिटेक्निक शगुन सूर्यांश मोहित मुकुल अंकित शिल्पा स्नेहा रहे।
प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर रहे अनमोल नितिन निशांत बीटेक इलेक्ट्रिकल चैन रिएक्शन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटेक सिविल द्वितीय स्थान बीटेक सीएसई और तृतीय स्थान पर होटल मैनेजमेंट रहा। इन सब प्रतियोगिताओं का थीम इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से संबंधित था। अंत में एक हास्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इन सब प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अध्यापकों को इंजीनियर दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए एक कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियरों का वर्ग है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं । इन इंजीनियरों के अथक प्रयासों की बदौलत लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है।
देश के इंजीनियरों ने अपनी खोजो से आम जनजीवन को सुगम बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे युवाओं को शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्वयं के हुनर को जानने का मौका मिलता है। पढ़ाई के साथ वह अन्य गतिविधियों मैं भाग लेते है जिससे वह व्यावहारिक और वास्तविक जानकारी प्राप्त करते है।
अंत में एक हास्य नाटक प्रस्तुत की गई जिसके माध्यम से यह बताया गया की प्राचीन समय में लोगों की जिंदगी कितनी कठिन थी तथा आज साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है जिससे लोगों की जिंदगी में कितने बड़े बदलाव आ गए हैं लोगों जनजीवन बहुत सुगम सरल हो गया है।