देहरा – शिव गुलेरिया
चंद्रधर गुलेरी राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर में हिन्दी दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अश्विनी पाराशर ने की। मंच का संचालन डॉ0 प्रभात कुमार शर्मा के तत्वावधान में किया गया।
उन्होंने लोकजीवन में हिन्दी भाषा के व्यावहारिक स्वरूप पर प्रकाश डाला। निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ0 सुभाष चन्द्रा, प्रो0 मोनिका और डॉ0 सन्तोष कुमार उपस्थित रहें।
भाषण प्रतियोगिता में शगुन, रितु और तनुराधा क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें। कविता पाठ में तनुबाला, काजल और स्नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लघुप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुस्कान व पूर्व ने पहला, रितेश व ऋतिक ने दूसरा और महक व सपना ने तीसरा स्थान पाकर छात्रों में वाह वाही लूटी। इस अवसर पर डॉ सुभाष चन्द्रा ने हिन्दी के वर्तमान स्थिति पर विचार व्यक्त किए।
अन्त में प्राचार्य डॉ0 अश्विनी पाराशर ने हिंदी के एतिहासिक कालक्रमिक विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिया तथा सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डॉ0 राजीव रत्न, डॉ0 नवीन कुमार, प्रो0 दीक्षा चन्देल, प्रो0 दिनेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।