नगरोटा सूरियाॅं – शिव गुलेरिया
महान साहित्यकार श्री राजेंद्र सिंह की याद में डी ए वी नगरोटा सूरियाॅं ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया। अपनी मातृभाषा के सम्मान में बच्चों ने साहित्य लेखन और काव्य पर अलग-अलग प्रस्तुतियाॅं दीं।
जैसे – भाषण, लघु नाटिका, दोहा गायन, कवि सम्मेलन, कविता वाचन, साक्षात्कार के माध्यम से अपने भारतीय होने पर गर्व जताया।
प्रधानाचार्य शेखर मोदगल ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाऍं दी और साथ ही हिंदी राष्ट्रभाषा एवं उसके महत्व के ऊपर प्रकाश डाला । हिंदी की समृद्धि, भारत की समृद्धि कहकर अपनी वाणी को विराम दिया।