करेरी धर्मशाला एडवेंचर कैम्पिंग के मालिक ने डीसी काँगड़ा से उठाई कार्यवाही की मांग।
शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकारों के द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं। पर्यटन को विकसित करने के लिए कई सालों से बाहरी राज्यों से लोग यहां आकर एडवेंचर ओर कैम्पिंग के कार्यों में लगे हुए हैं लेकिन कुछ लोगों को काम करना रास नहीं आ रहा और चंद पैसों के चलते अब उनको परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि शाहपुर विधानसभा की पंचायत खड़ीबही में बरलेह निवासी कर्मचन्द से करेरी धर्मशाला एडवेंचर व कैम्पिंग के मालिक राजेन्द्र कुमार ने 2021 में जमीन लीज पर ली। लेकिन अब राजेन्द्र कुमार ने भू मालिक कर्मचन्द पर आरोप लगाया है कि उन्हें बेबजह परेशान किया जा रहा है। जबकि जमीन लीज पर ली हुई है।
राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कर्मचन्द अब ये जमीन किसी ओर को देना चाहते है और जब एग्रीमेंट का हवाला दिया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता। उसके बाद कर्मचन्द द्वारा जबरन कैम्पिंग की जगह को खराब व उखाड़ना शुरू कर दिया तो जमीन पर कोर्ट से स्टे लेने के बाद भी कंस्ट्रक्शन करने शुरू कर दी।
ऐसे में राजेंद्र कुमार ने बताया कि हम बाहर से पर्यटकों को बुलाकर कैम्पिंग करवाते है ओर उन्हें बेबजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने डीसी काँगड़ा, पर्यटन मंत्री आर एस वाली, विधायक केवल सिंह पठानियां से मांग की है कि उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की जाए ओर बेबजह तंग न किया जाए ताकि पर्यटन को ओर बढ़ावा मिल सके।
भूमि मालिक कर्मचन्द के बोल
इस बारे में भूमि मालिक कर्मचन्द से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मुझे समय पर जमीन का किराया नहीं मिल रहा साथ ही करीबन अढ़ाई कनाल जमीन की लीज दी है लेकिन राजेन्द्र कुमार द्वारा 8 कनाल पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे समय पर किराया दे और जैसे मर्जी काम करता रहे।
पंचायत प्रधान अर्जुन के बोल
इस बारे में पंचायत प्रधान अर्जुन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई है। तथा समझौता करवाने की कोशिश की जा रही है।