शाहपुर – नितिश पठानियां
महाराष्ट्र में तीन सितंबर को हुई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।
हिमाचल की टीम में स्टीफन ने गोल्ड, सरस ने गोल्ड और सिल्वर, अनुभव कुमार ने सिल्वर, आदित्य राणा ने सिल्वर और आदर्श जम्बाल ने भी सिल्वर मेडल जीतकर अपने दमखम का लोहा मनवाया।
शाहपुर निवासी कोच रिंकू कुमार के नेतृत्व में खेलने गई उक्त टीम के खिलाडिय़ों ने भी अपने कोच को निराश नहीं किया तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा में भी अपनी जीत का बखूबी परचम फहराया।
कोच रिंकू कुमार के बोल
कोच रिंकू कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियिगिता में हिमाचल के टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई भी दी। गौरतलब है कि कोच रिंकू कुमार नेशनल कोच हैं। वह कराटे में ब्लैक बेल्ट है।
रिंकू कोच की अगवाई में हिमाचल के खिलाडिय़ों ने कई बार प्रदेश का नाम रोशन किया है और एक बार फिर हिमाचल की टीम रिंकू कुमार के नेतृत्व में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।