एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट लेकर आएं अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थी

--Advertisement--

3 से 9 सितंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में होगा अग्निवीर भर्ती का ग्राउंड टेस्ट

हमीरपुर 21 अगस्त – हिमखबर – डेस्क

थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए 3 सितंबर से 9 सितंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रैली के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट joinindianarmy.nic.in  ज्वाइनआर्मी.एनआईसी.इन पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा इन्हें पात्र उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से भी भेज दिया गया है।

कर्नल बीएस भंडारी ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे भर्ती के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट एक अच्छे एवं कलर्ड प्रिंटर में ही निकालकर लाएं, ताकि मैदान के मुख्य द्वार पर बार कोड की स्कैनिंग में कोई दिक्कत न आ सके।

उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार वेबसाइट में दी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ें और इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज एवं इनकी सेल्फ अटेस्टड कॉपियां अवश्य लाएं।

इन आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति या डोगरा प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल या कालेज चरित्र प्रमाण पत्र, सरपंच द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र एवं अविवाहित प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक के बेटे का प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टिफिकेट, खेल की उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, हल्फनामा, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड, पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण और 20 पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हंै।

कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ओपन स्कूल से हासिल की है तो उसे उस संस्थान के छोडऩे का सर्टिफिकेट लाना होगा, जहां से उसने अंतिम बार रेगुलर विद्यार्थी के रूप में शिक्षा हासिल की हो।

इस सर्टिफिकेट पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी या इसी विभाग के जिला स्तर के अधिकारी के काउंटर साइन होने चाहिए। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

निदेशक ने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क कर सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...