पंचायत पधर गांव डोलवा के कांशी राम का रिहायशी मकान भी चढ़ा भूस्खलन की भेंट।
पधर – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य साधू राम राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नगरोटा सूरियां के अधीनस्थ पड़ती पंचायत पधर गांव डोलवा के कांशी राम का रिहायशी मकान भी भूस्खलन की चपेट में आने से रहने की दृष्टि से असुरक्षित हो गया है और घर का सारा सामान बाहर निकाल दिया है।
साधू राम राणा ने बताया कि काशी राम आयु 70 वर्ष बहुत ही गरीब है और मेहनत मजदूरी करके गुज़र बसर करता है। काशी राम का एक ही लड़का है जो वे रोज़गार है।
काशी राम का कहना है कि अब वह बिना सरकारी सहायता से मकान का पुनः निर्माण करने में असमर्थ हैं। अतः कांशी राम ने सरकार एवं प्रशासन से गुहार लगाई है कि मकान निर्माण केलिए सहायता राशि मुहैया करवाई जाए।