मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा धनोटू द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत खिलड़ा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शाखा सह प्रबंधक कंचन कुमारी पूनम कुमारी, विनोद कुमार व अभिषेक चौहान सहित लगभग 42 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कंचन कुमारी ने लोगों को बचत के फायदे विभिन्न ऋण योजनाओं बचत योजनाओं डिजिटल बैंकिंग के फायदे तथा सावधानियां से अवगत करवाया।
इसके अलावा समूह के गठन संचालन विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का विस्तृत ब्योरा दिया।
समूह का पांच सूत्र की जानकारी तथा ऋण की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बचत खाते व मियादी जमा खाते भी खोले गए।