घर का ताला न टूटा तो खिडक़ी तोड़ कर अंदर घुसे चोर और उड़ा ले गए गहने और कैश।
हमीरपुर, 08 अगस्त –
ग्राम पंचायत मोरसू के चुआन में दिन-दिहाड़े सोने, चांदी के गहने व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रीता देवी ने बताया कि वह घर पर ताले लगाकर दवाई लेने निजी क्लिनिक गई थी। दवाई लेकर घर लौटी तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। इसी दौरान सोने-चांदी के गहने व 8 से 10 हजार की नकदी भी गायब थी। जिसकी सूचना तुरंत महिला ने पुलिस को दी।
महिला का कहना है कि उसके पति दिल्ली में एलआईसी में कार्यरत है। दोनों बेटियां दिल्ली में नर्सिंग करती है। वहीं महिला घर में अकेली रहती है। चोरों ने लोहे की रॉड से कमरों के ताले तोड़ने का भरपुर प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जब चोर ताला तोडऩे का प्रयास कर रहा था, तो सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
जिसके बाद चोर पिछली खिड़की की ग्रील को तोड़कर अंदर आए और सोने व चांदी के गहने के साथ-साथ 8-10 हजार की राशि चुरा ले गए। महिला ने बताया कि उसने यह गहने अपनी दोनों बेटियों की शादी के लिए बनाए थे।
भोटा पुलिस प्रभारी के बोल
भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।