धर्मशाला – सतीश सूद
रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने आज स्लेट गोदाम धर्मशाला के पास श्री सत्य साईं एडुकेयर विद्या प्रतिष्ठान में अन्नपूर्णा दिवस मनाया। रोटेरियन वाईपी सबरवाल ने अपने पोते के जन्म दिन के शुभ अवसर पर स्कूल को 11000/- रुपये की खाद्य सामग्री (राशन) दी।

रोटेरियन डॉ विजय शर्मा द्वारा स्कूल को ५०००/- रुपये , २०००/- रूपये रोटेरियन वाई के डोगरा दवारा दिए गये। क्लब प्रेजिडेंट रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह ने स्कूल प्रशासन की सराहना की।
उन्होंने आने बाले समय में स्कूल की यथासंभव सहायता करने की घोषणा की। क्लब सेक्रेटरी हरी सिंह ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद् किया।

