हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानी वाले क्षेत्र रोहडू से सेब की फसल को नाले में बहाए जाने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद को लेकर सियासत गरमा गई है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी नेन पत्रकारों से कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर करीब दो सप्ताह पुराना वीडिओ वायरल किया जा रहा है। भाजपा नेता साजिश रच कर ऐसे कृत्यों से आपदा में अवसर तलाश रही ।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के सेब बहुल क्षेत्र रोहडू के एक बागवान द्वारा सेब की फसल को नाले में बहाए जाने वाले वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीधा आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर करीब दो सप्ताह पुराना वीडिओ वायरल किया जा रहा है। भाजपा नेता साजिश रच कर ऐसे कृत्यों से आपदा में अवसर तलाश रही ।
भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मामले को जांच के आदेश दिये गए है और जल्द भाजपा के षड़यंत्र को बेनकाब कर सच सामने लाया जाएगा।
मंडियों तक नहीं जा पा रहे सेब
भाजपा का आरोप है कि सरकार किसान बागवानों की साल भर की मेहनत से तैयार सेव को मंडियों तक पहुंचाने में फेल हो गई गई। आरोप है कि ऊपरी शिंमला में बारिश और भूस्खलन से जो सड़कें अवरुद्ध है उन्हें अभी तक बहाल नही किया जा सका है जिसके चलते बागवान सेब मंडियों तक नही भेज पा रहें है।
पुराने दाम में नहीं की गई कोई गिरावट
परिणामस्वरूप खराब फसल को बागवान नालों में फेंकने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि एसडीएमसी निर्धारित 10 50 रुपये प्रति किलो की दर से सी ग्रेड सेब की खरीद करेगी। प्रदेश में बहुत बड़ी आपदा आई हुई है ऐसे में पुराने दाम में भी कोई गिरावट नहीं की गई है।