चम्बा – भूषण गुरुंग
सवा तीन साल की आदविका ने कमाल कर दिया. वह अभी नर्सरी में पढ़ती है. लेकिन उसका दिमाग काफी तेज चलता है. इसी के चलेत अब उसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है. मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है.
जानकारी के अनुसार, चंबा की सवा तीन साल की आदविका ठाकुर ने नर्सरी कक्षा कविता पाठ में इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. आदविका ठाकुर ने चालीस नर्सरी राइम्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पांच मिनट में पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इनमें 19 नर्सरी राइम्स अंग्रेजी और 21नर्सरी राइम्स हिंदी में प्रस्तुत की.
आदविका ठाकुर अभी नर्सरी कक्षा की छात्रा है और तीन वर्ष दो महीने आठ दिन की है. आदविका ठाकुर पुत्री अरूण ठाकुर, गांव बधाली, डाकघर संधी, तहसील एवं जिला चंबा की रहने वाली है.
बेटी की इस उपलब्धि पर गांव बधाली सहित जिला चंबा में खुशी की लहर है. इतनी कम आयु में इस छोटी सी बच्ची ने जिला चंबा सहित पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है.
बेटी की इस उपलब्धि पर दादा-दादी, नाना-नानी व माता कनिका ठाकुर सहित परिवार के सभी सदस्य फूले नहीं समा रहे हैं. माता कनिका ठाकुर ने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि पर आस पास के क्षेत्रों से बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इससे पहले, ये रिकॉर्ड कर्नाटक की बेटी मानवी भारती निलांकर ने मई 2023 में चौबीस नर्सरी राइम्स पांच मिनट में प्रस्तुत कर बनाया था.