प्रदेशभर में एमबीबीएस, बीडीएस की 1000 सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

--Advertisement--

छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 720 सीटें होंगी, जबकि डेंटल कॉलेजों में 280 सीटें भरी जाएंगी। 29 से 31 जुलाई तक कॉलेज च्वाइस भरी जाएंगी।

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेशभर में एमबीबीएस, बीडीएस के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में एमबीबीएस, बीडीएस की 1,000 सीटों के लिए यह काउंसलिंग शुरू की गई है।

आवेदन प्रक्रिया 20 से 25 जुलाई को दोपहर 12 अजे तक होगी, जबकि 27 जुलाई को कंबाइंड कैटेगिरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी होगी।

सामान्य, ओबीसी और अन्य के लिए आवेदन फीस 2000 और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपे देनी होगी। 28 जुलाई को फाइनल कैटेगिरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यह ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रदेश छह सरकारी मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों के लिए होगी, जिनमें करीब 1000 सीटें भरी जानी हैं।

छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 720 सीटें होंगी, जबकि डेंटल कॉलेजों में 280 सीटें भरी जाएंगी। 29 से 31 जुलाई तक कॉलेज च्वाइस भरी जाएंगी। पहले राउंड के लिए सीटों की प्राेविजन सूची तीन अगस्त को होगी, जबकि पांच अगस्त को फाइनल सीटों का आबंटन किया जाएगा।

इस बारे में अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमबीबीएस के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज और सीटें

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी, डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा और डॉ. यशवंत परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एमबीबीएस की 120-120 सीटें भरी जानी हैं।

वहीं डेंटल कॉलेजों में हिमाचल प्रदेश डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में बीडीएस की 60 सीटें, जबकि हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में 60 सीटें, भोजिया डेंटल कॉलेज नालागढ़ में 60 सीटें और हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज कॉलेज पांवटा साहिब सिरमौर में 100 सीटें भरी जाएंगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...