देहरा 17 जुलाई – शिव गुलेरिया
मतदान सूची के पुनरीक्षण और आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर – घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन के कार्य से संबंधित आज सोमवार को देहरा में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी देहरा शिल्पी बेक्टा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
एसडीएम ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त तक अपने मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज उनकी प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा और ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके भी नाम मतदान सूची में दर्ज किए जायेंगे।
इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं का स्थानांतरण या मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं तथा मतदान केंद्र की जनसंख्या के बारे में भी इस दौरान जानकारी एकत्रित की जाएगी।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सभी बूथ लेवल अधिकारियों को उपरोक्त कार्य को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में समाप्त करने के निर्देश दिए गए तथा सभी नागरिकों से मतदान सूची में दर्ज अपनी प्रविष्टियों को सही प्रकार से जांच लेने की अपील की गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन आर के पराशर भी उपस्थित रहे।