ग्राम पंचायत सराहन में स्थापित होगी शिकायत पुस्तिका : मनोज मनु

--Advertisement--

जनता की समस्याओं का घर द्वार निवारण करना लक्ष्य : मनोज मनु, समीक्षा बैठक के माध्यम से सभी विभागों द्वारा धरातल पर हो रहे कार्यों का चलेगा पता, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने सराहन पंचायत में की समीक्षा बैठकl

चम्बा – भूषण गुरुंग

“मेरी जनता मेरा मान” अभियान के तहत जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीरवार को पंचायत घर सराहन में समीक्षा बैठक की गयी l

इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा वर्कर सहित पीडबल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को बुलाया गया था l

अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी अथवा कार्यालय प्रेतिनिधी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं और कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गयी l स्था

नीय लोगों द्वारा बतायी विभागीय समस्याओं का भी तुरंत मोके पर समाधान किया गया l जिला परिषद मनोज कुमार ने बताया की उन्होंने पहली बार इस बैठक का आयोजन किया है l इस बैठक की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि कई विभागों के कर्मचारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते l

इस समीक्षा बैठक के माध्यम से गत दिनों हुए कार्यों की समीक्षा भी हो जायेगी और साथ में लोगों की समस्याओं का मोके पर समाधान भी किया जा सकता है l कार्य न करने वाले कर्मचारियों पर पंचायती राज एक्ट में कार्यवाही का भी प्रावधान हैl

ग्राम पंचायत सराहन में भी इस समीक्षा बैठक के माध्यम से ज्यादातर विभागीय समस्याओं का मोके पर निपटारा किया गया l वहीँ उन्होने ये भी बताया की उन्हें सूचना मिली है की आज भी कई घर ऐसे हैं जिन्होंने शोचालय नहीं बनाये, कईयों ने बनाएं हैं परन्तु इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं l

ऐसे परिवारों को वार्ड सदस्यों के सहयोग से नाम लेकर उनको नोटिस जारी किये जाएँ l इसके आलावा सबसे बड़ा काम पंचायत के लोगों को आ रही समस्याओं हेतु पंचायत घर में शिकायत पुस्तिका स्थापित की जाये ऐसे निर्देश सम्बंधित पंचायत सचिव को दिए गए l

मनोज ने बताया कि ढाई वर्षों के कार्यकाल में हमने अपनी तरफ से ज्यादातर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है l इसी तरह ये समीक्षा बैठके सभी 16 पंचायतों में की जायेंगी l

जिसमें 6 पंचायतों का शेड्यूल तय हैl जिसमें शुक्रवार को ग्राम पंचायत कीड़ी, शनिवार को गुवाड़, रविवार को बाट, सोमवार को कुम्हारका, मंगलवार को रजेरा पंचायत की समीक्षा बैठक ली जायेगी l

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...