हिमाचल के कॉलेज में देगी अपनी सेवाएं।
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र के घटासनी पंचायत के मामूल गॉव के एक माध्यम परिबार के स्वर्गीय सुबेदार सुशील कुमार की बेटी मोनिका अब हिमाचल प्रदेश के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद मे सेवाए देगी।
राजनैतिक शास्त्र में उनका चयन हुआ है। स्वर्गीय सुनील कुमार की बेटी मोनिका अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करके लगभग 6 से आठ घंटे हर रोज पढ़ाई करती थी। जिस बजह से से वो आज अपने लक्ष्य पाने में सफल हुई।
नेट क्वालीफाई मोनिका ने हायर एजुकेशन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पांचवे स्थान में रही ।आज उनके एक छोटे से गॉव की बेटी ने जहाँ प्रदेश के साथ साथ जिला चम्बा का नाम रोशन किया है।
उनके घर में उनके सगे संबंधियों और गॉव वालो का बधाइया देने का तांता लगा हुआ है।