माजरा हत्याकांड की Inside Story, पहले एक साथ स्मैक का सेवन फिर, उतारा मौत के घाट

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

सिरमौर पुलिस ने “माजरा हत्याकांड” की मिस्ट्री को चंद घंटों में बेपर्दा कर केस को ओपन एंड शट भी करार दिया है। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने न केवल चंद घंटों में केस को क्रैक किया, बल्कि बेरहमी से की गई हत्या की वारदात में वजह को भी खोज निकाला है।

हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी के मुताबिक आरोपी ने मृतक के साथ स्मैकका सेवन भी किया था। आरोपी ने मृतक को खंडहर नुमा जगह पर स्मैक पीने के लिए बुलाया था।

यह बात भी सामने आई है कि मृतक भी नशीले पदार्थ बेचने के कार्य में संलिप्त रहता था। बुधवार शाम को इंडियन टेक्नॉमैक के यार्ड में खंडहर नुमा जगह पर आरोपी ने मंसूबों को अंजाम दिया।

बता दे कि हत्याकांड वाली जगह को नशेड़ियों द्वारा नशे के सेवन के लिए इस्तेमाल किया जाता था। बताया जा रहा है कि इतने भयंकर तरीके से प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारा कि डंडे से पीटकर एक हाथ को ही अलग कर दिया। हाथ की उंगलियां तोड़ दी थी।

पुलिस की जांच में ये साफ हो गया है कि आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ संबंध थे। मृतक की पत्नी प्रेमी को अक्सर यह भी कहती थी कि उसे उसका पति बुरी तरह से पीटता है।

सम्भवतः हो सकता है कि इसी खुनस में 27 साल के फत्तू पुत्र गफूर ने शहिद (35) को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया हो।

हालांकि मृतक की पत्नी की अपराध में शामिल होने की बात सामने नहीं आ रही, लेकिन यह साफ हो चुका है कि आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

एक बार वो उसे (मृतक की पत्नी) लेकर गायब भी हो गया था। हैरान करने वाली बात यह भी है कि आरोपी ने वारदात के बाद ये दिखाने प्रयास किया जैसे कुछ नहीं हुआ है।

वीरवार को दिहाड़ी करने के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह बात भी सामने आ रही है कि जिस जगह से शव को बरामद किया गया, वहीं हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

ऐसे खुला राज 

वारदात की सूचना के बाद माजरा पुलिस को जांच टीम ने कैंप ऑफिस बना दिया गया। साइबर टीम को जांच का हिस्सा बनाया गया।

पुलिस ने सबसे पहले मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल रिकॉर्ड को खंगाला। जिसमें आरोपी का नंबर कॉमन पाया गया।

साथ ही यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी घंटो तक आरोपी से फोन पर बात किया करती थी। आरोपी ने भी मृतक को वारदात से पहले कॉल की थी।

इसके बाद पुलिस ने यह भी पाया कि आरोपी व मृतक की मोबाइल लोकेशन भी एक ही जगह पर थी। तुरंत ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश नहीं की थी वो आराम से नजदीक ही एक घर में दिहाड़ी कर रहा था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...