कुल्लू – अजय सूर्या
विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की यात्रा इस बार 7 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी। बरसात को देखते हुए श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट ने यह यात्रा जल्दी कराने का प्रस्ताव तैयार किया है।
कुल्लू में 29 मई सोमवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट ने इस धार्मिक यात्रा के लिए दो प्रस्ताव तैयार किए थे ।
पहले प्रस्ताव में एक से 15 जुलाई तक और दूसरे प्रस्ताव में 5 से 20 जुलाई तक यात्रा करने का जिक्र है, क्योंकि देरी से यात्रा शुरू होने से कई बार बरसात इसमें बाधा उत्पन्न करती है। लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए भी और कुछ लोग यात्रा शुरू होने से पहले ही दर्शन के लिए निकल जाते है।
ऐसे में इस बार यात्रा जल्दी करीब एक सप्ताह पहले शुरू पिछले साल के मुकाबले की जा रही है। इस बात की पुष्टि डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने की है।