सिहुंता – अनिल संबियाल
विकास खण्ड भटियात के अन्तर्गत आज सिहुन्ता चौंकी प्रभारी संत राम ने प्रैस वार्तालाप में कहा कि बिना हलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की समझाइश भी दी गई।
दरअसल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सिहुन्ता पुलिस चौंकी प्रभारी द्वारा बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को हेलमेट पहनना व गाड़ी के कागजात अनिवार्य होने की बात कही।
उन्होंने लोगो को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने व नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की बात की।