भाली के कोलतार प्लांट के समर्थन में खड़े हुए स्थानीय लोग।
शाहपुर – कोहली
पठानकोट मंडी फोरलेन कार्य प्रगति पर है उसी कड़ी में ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत कोटला भाली त्रिलोकपुर में कार्य जोरो पर हैं जिसका निर्माण कार्य होना अति आवश्यक है।
शाहपुर उपमंडल के साथ लगते भाली क्षेत्र में पी एस कंपनी ने सड़क निर्माण कार्य के लिए तारकोल प्लांट लगाया है जो कि मुख्य सड़क से लगभग 400 मीटर दूर है और अधिकतर कम आबादी वाला क्षेत्र है।
तारकोल प्लांट लगते ही कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध करना शुरू हो गया। वहीँ अधिकतर लोग इस प्लांट के समर्थन में खड़े हो गए।
जिनके घर भी इस प्लांट के नजदीक हैं उनका कहना है कि इस प्लांट के विरोध करने का कोई ओचित्य नजर नही आता।
प्लांट के नजदीक रहने वाले भाली के स्थानीय निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि प्लांट से हमें कोई तकलीफ नही है। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
वहीं चंदो राम ने बताया कि तारकोल प्लाांट पूरी तरह आधुनिक है। इससे प्रदूषण नही होता हमे इससे कोई परेशानी नही ।
ताकिव मोहमद ने बताया कि हमारा घर इसके नजदीक है प्रदूषण नही हो रहा हम आराम से रहते है इसकी वजह से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
अंजना देवी ने कहा कि इस प्लांट का कुछ लोग विरोध क्यों कर रहे है। इसका कारण नजर नही आता। हमारा घर तो बिलकुल इस प्लांट के नजदीक है हमे इससे कोई परेशानी नही है।
वहीं कंपनी के जी एम दीप कुमार ने बताया कि पीएस कंपनी ने अति आधुनिक तकनीक का हॉट मिक्स प्लांट लगाया है जो प्रदूषण रहित है जिसमे 288 पोल्यूशन बैग लगे हुए है जिससे प्लांट का धुंआ फिल्टर हो कर निकलता है l
उन्होंने बताया कि अभी हमारा काम नही चला है अभी हमे वन विभाग ने पेड़ काटने की अनुमति दी है , पेड़ कटने के बाद जब हमारा काम चलेगा तब आने वाले समय में स्थानीय लोगो को रोजगार भी देगे हमारी कंपनी
स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए तत्पर है और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय नागरिकों को रोजगार दिया जा सके ।
मीडिया के सामने हाटमिक्स प्लांट को चला कर भी दिखाया गया । हॉट मिक्स प्लांट जो की अति आधुनिक तकनीक से निर्मित है हॉट मिक्स प्लांट में 288 पॉल्यूशन बैग लगे हुए है l
जनरल मैनेजर का दाबा है कि ऐसा हॉट मिक्स प्लांट पूरे कांगड़ा जिले में नही है इससे किसी तरह के प्रदूषण नही होता।