बिलासपुर – सुभाष चंदेल
नगर परिषद जिन विकास कार्यों को अंजाम दे रही है उनमें भारी अनियमितताएं सामने नजर आ रही है। ताजे मामले में नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में जो ब्रेस्ट वॉल का कार्य किया जा रहा है उस कार्य में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा पत्थर डाले जा रहे हैं।
और तो और नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता द्वारा भी इसकी कोई देख रेख नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 3 साल पहले कंक्रीट बाल के कार्यों में पत्थरों की कंजपशन बंद कर दी थी परंतु नगर परिषद श्री नैना देवी जी में जो ब्रेस्ट वाल का कार्य किया जा रहा है उसमें 80 प्रतिशत पत्थरों का प्रयोग हो रहा है।
इसके चलते नगर परिषद श्री नैना देवी जी के द्वारा कोई भी देख रेख और अपने कार्य की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से नहीं निभाई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा इस पर सवाल करने के दौरान भी कोई विशेष जवाब नगरपरिषद नहीं दे पाई।
यह जो कार्य किया जा रहा है यह एक पहाड़ी पर हो रहा है परंतु नगर परिषद के अधिकारी द्वारा इसमें बहुत ही अनियमितताएं विकास कार्यों के नाम पर प्रयोग की जा रही हैं। और जनता के पैसे का आंख बंद करके दुरुपयोग किया जा रहा है।