शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पास लगते रेहलू पंचायत के पलवाला गांव के हसन दीन नाम के एक 50 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन ने मौके पर पकड़ा। जब वो 18 से 20 गाय – बैल को चंबा कटने के लिए बेचने जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार य़ह मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति बीते काफी वर्षो से बेसहारा गौ-वंश को सड़कों से उठाकर कुछ ही पैसों के लिए कटने के लिए भेज देता है चंबा।
उक्त मामले की शिकायत शाहपुर सदर थाने में दर्ज करवा दी गयी है। शाहपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह जी ने कहा कि दोषी पर जल्द से जल्द उक्त कार्यवाही की जायेगी।
धीरज महाजन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त काम को अंजाम दिया और सभी गाय व बैल उनके मालिकों तक वापिस पहुंचाये और बाकी सराह गौशाला में।
उनका मानना है कि देवभूमि हिमाचल में कहीं भी गौ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।