आचार्य विवेक शास्त्री के द्वारा कियें ज़ाएगे कालसर्प दोष शांति के महायज्ञ ओर पाठ।
शाहपुर – अंशुल दीक्षित
आप सब भक्त जनो को जानकर बड़ी ख़ुशी होंगी की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काल सर्प योग निवारण हेतु शिवमन्दिर गंधर्प (बरदाई) शाहपुर कियारी में 17 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक कालसर्प दोष शांति करवाई जाएगी।
इस यज्ञ की पूर्णाहुति नाग पंचमी सोमवार को विद्वान ब्राह्मणो के द्वारा पाठ व हवन किया जाएगा। जो भी लोग इन दोषों से पीड़ित हैं वे दिए गए नंबर पे सम्पर्क करें 9805136160