जन साधारण 8 मई को सिविल अस्पताल चुवाड़ी में आकर सेवाओं का अधिक से अधिक उठाएं लाभ।
चुवाड़ी/चम्बा -अनिल संबियाल
उपमंडलाधिकारी भटियात पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को दस बजे विश्व रैड क्रास दिवस के उपलक्ष पर जिला रैड क्रास सोसाइटी चंबा द्वारा सिविल अस्पताल चुवाड़ी में रक्त दान शिविर, फ्री मेडिकल चैकअप व क्लीनिकल टैस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज व अस्पताल चंबा जिला की टीम उपस्थित रहेगी। इसके अतिरिक्त राजकिय आधुनिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी में नशा मुक्त हिमाचल थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहेंगें। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग द्वारा अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चों को अग्नि सुरक्षा सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस संबंध में जन साधारण को सुचित किया जाता है कि 8 मई को सुबह दस बजे सिविल अस्पताल चुवाड़ी में लगने वाले रक्तदान शिविर में बढचढ कर भाग लेकर रक्तदान करें व इसके साथ में फ्री मेडिकल चैकअप व क्लीनिकल टैस्ट का अधिक से अधिक लाभ उठाये।