भाली में रिश्तेदार के पास आए युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत।
कोटला – स्वयंम
पुलिस चौकी कोटला के अधीन भाली में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के घर में गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया जिससे उसकी टांडा में मौत हो गई।
मृतक की पहचान शुभम राणा (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी सरंगली (रक्कड़) के रूप में हुई है। शुभम राणा अपने रिश्तेदार के घर भाली में आया हुआ था।
वहां पर शुभम राणा ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तथा उसकी तबियत बिगड़ते देखकर टांडा में उपचार के लिए ले आए।
टाण्डा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई।
कोटला पुलिस मौका पर पहुंची तथा केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

