बीबीएन – रजनीश ठाकुर
रमेश शर्मा ने जिला बद्दी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद ग्रहण कर लिया है इस से पहले रमेश शर्मा एसएचओ सोलन डीएसपी विजिलेंस शिमला एएसपी शिमला आदि महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
बतौर हिमाचल पुलिस से एचपीएस बने रमेश शर्मा ने लंबी पारी खेलते हुए बद्दी जिला पुलिस में पहली पारी की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं व समाधान का निपटारा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इससे पहले कार्यालय पहुंचने पर पुलिस गार्द ने उन्हें सलामी दी। बद्दी एसपी मोहित चावला के साथ पहली मुलाकात की, बाद में उन्होंने अपने कार्यालय स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की।
उन्होंने कहा कि जन सुनवाई, गंभीर अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिला सुरक्षा , कानून व्यवस्था, महिला अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों का निस्तारण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
नशाखोरी को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नशा उन्मूलन के लिए समाज के साथ मिलकर काम किया जाएगा। अवैध खनन करने वालों और साइबर अपराध के मामलों का निस्तारण तेजी से हो, इसके भी प्रयास किए जाएंगे।