सब स्टेशन बिजणी में जरूरी मरम्मत की जायेगी, जिस कारण विधुत उपमंडल साईगलू मे तहत आने वाले सभी 22 केवी फीडर बंद रहंेगे ।
मंडी, 27 अप्रैल – अजय सूर्या
सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल साईगलू हुकम चंद ने सूचित किया है कि 29 अप्रैल, 2023 को 132/66/33 केवी सब स्टेशन बिजणी में जरूरी मरम्मत की जायेगी, जिस कारण विधुत उपमंडल साईगलू मे तहत आने वाले सभी 22 केवी फीडर बंद रहंेगे ।
मुरम्मत के दृष्टिगत 29 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपमंडल के तहत आने वाले तल्याहड़, रंधाडा, पधियूं, तांदी, मराथू, गोखड़ा, लाग, तरनोह, सदयाणा, कोटली, डवाहन, कोट, लागधार, सुराडी, समराहन, कसाण, साईगलू तथा साथ लगते गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।