Home खेल-जगत रवि ब्रदर्स को हरा एसआरके टेक्नाॅलाजी राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल में

रवि ब्रदर्स को हरा एसआरके टेक्नाॅलाजी राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल में

0

संजीत देसाई ने लगाया शतक।

साहिबाबाद – नवीन चैाहान

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में एसआरके टेक्नाॅलाजी रवि ब्रदर्स को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। एसआरके टेक्नालाॅजी ने टाॅस जीतकर पहले रवि ब्रदर्स को खेलने के लिए आमंत्रित किया।

रवि ब्रदर्स की पूरी टीम 38.1 ओवर में 203 रनों पर सिमट गई, शिवम त्रिपाठी ने 52, घनश्याम उपाध्याय 47 व भाव्य कक्कर ने 31 रनों की पारी खेली। वागीश शर्मा ने 40 रन देकर 4 व गौरव सरौहा ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य एसआरके टेक्नाॅलाजी ने 33 ओवर में हासिल कर लिया। संजीत देसाई ने 74 गेंदों पर 107 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य बहल ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

संजीत देसाई को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच पूर्व भारतीय खिलाड़ी रहे मोहन चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

रवि ब्रदर्स:

10/203 ओवर 38.1, शिवम त्रिपाठी 52, घनश्याम उपाध्याय 47, भाव्य कक्कर 31, वागीश शर्मा 4/40, गौरव सरोहा 2/15

एसआरके टेक्नालाॅजी:

5/209 ओवर 33, संजीत देसाई नाबाद 107, कादिर मिर्जा नाबाद 20, लक्ष्य बहल 2/28

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here