बंद फैक्ट्री से मिली नशे की खेप, 1150 नशीली बोतलें बरामद

--Advertisement--

व्यूरो – रिपोर्ट

नशीले पदार्थों की तस्करी में खाकी को एक खास सफलता हासिल हुई है। दरअसल, हाल ही में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी संदीप कुमार पुत्र तारा चंद को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान संदीप कुमार ने इसका खुलासा किया था कि अमरगढ़, पुरुवाला स्थित एप्पल फील्ड फैक्टरी की तलाशी पर नशीले पदार्थ का जखीरा बरामद हो सकता हैै।

पुलिस की विशेष टीम एप्पल फील्ड फैक्टरी के समीप अमरगढ़ गांव पहुंची। इस दौरान श्री गणेश जनरल स्टोर के समीप दो व्यक्तियों को थाना तलाशी कानून के नियम के तहत शामिल किया गया।

इसके बाद पुलिस की टीम एप्पल फील्ड फैक्टरी परिसर में दाखिल हुई। तलाशी में टीम ने पाया कि वेस्ट पैकिंग मैटीरियल रूम के साथ गैलरी के ऊपर सीलिंग में गत्ते की पेटियां छिपाकर रखी गई थी।

10 सीलबंद गत्ते की पेटियों में 1000 नशीली बोतलें बरामद हुई, जबकि 3 खुली पेटियों में 150 शीशियां बरामद की गई।

पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि 13 गत्ते की पेटियों में कुल 1150 शीशियां बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि बरामद शीशियों में प्रतिबंधित सॉल्ट कोडीन फास्फेट का इस्तेमाल पाया गया है।

मौके पर फैक्टरी के हिस्सेदार व आरोपी राजीव कुमार द्वारा बंद पड़ी फैक्टरी में प्रतिबंधित सॉल्ट से उत्पादित बोतलों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका।

डीएसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया हैै।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने फैक्टरी में मौजूद 39 वर्षीय पार्टनर राजीव कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी शामपुर डाकखाना सढ़ौरा जिला यमुनानगर हरियाणा को आरोपी बनाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...