शिमला- चंबा बस को चुवाड़ी में स्टे देने पर इलाका वासियों में खुशी की लहर

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गूरूंग 

शिमला- चंबा बस को सुबह चुवाड़ी में एक घंटा स्टे देने से पूरे इलाका वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर जिला मुख्यालय सहित डलहौजी कोर्ट जाने वाले लोगों को इसका भारी फायदा पहुंचा है।

पहले यह बस पर चुवाडी बस स्टैंड पर पहुंचते ही गंतव्य के लिए रवाना हो जाती थी। इससे लोगों को बस सुविधा लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

अब चुवाडी बस स्टैंड में शिमला -चंबा बस एक घंटा रुकने के बाद यह बस चंबा के लिए रवाना हो रही है।

इसके लिए इलाका वासियों में कर्म सिंह अजय चैंब्याल संजीव जग भूषण ठाकुर कैप्टन कमल किशोर कैप्टन सुरेंद्र मनकोटिया नगर पंचायत उप प्रधान सुरेंद्र चाडक सहित अन्य ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ,आरएम चंबा शुगल सिंह ,ड्यूटी इंचार्ज शशी सिंह ,अड्डा प्रभारी चुवाडी नरदेव सिंह सहित परिवहन बस स्टॉफ का आभार प्रकट किया है

बता दे कि करोना काल से उक्त बस रूट के समय में तब्दीली की गई थी। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

कर्म सिंह, देशराज, अजय कुमार ,भगत सिंह, राजीव कुमार, रमेश कुमार, देशराज नरेश कुमार ,सुरेश कुमार, राजीव कुमार , का कहना है कि उक्त बस के एक घंटा स्टे करने से आम जनमानस को भारी सहूलियत मिली है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...